by admin on | 2023-04-29 13:05:58 Last Updated by admin on2025-01-18 07:42:13
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 249
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु विभिन्न सुविचारित गतिविधियों संचालित की जा रही हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 की मंशा को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स में वृद्धि लाने की कार्ययोजना विकसित करते हुए क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस दिशा में प्राथमिक स्तर पर कक्षा 1.3 के छात्र-छात्राओं में हिन्दी एवं गणित विषय की अभीष्ट दक्षताओं को प्राप्त करने हेतु निपुण भारत मिशन पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स के वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किए जा चुके हैं और इसके सापेक्ष छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन की भी सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित की गई है, जिसमें तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की संकल्पनाओं को मूर्त रूप देने हेतु अध्यापकों को सक्षम बनाने की दृष्टि से समस्त अध्यापकों को दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त यथा आवश्यकता विभिन्न विषयों पर ऑफलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। विद्यालय के भौतिक परिवेश के साथ ही शैक्षिक परिवेश को आकर्षक बनाया गया है। कक्षा-कक्षों में पठन-पाठन प्रक्रिया को रोचक एवं आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रिंटरिच सामग्री जैसे- गणित किट, विज्ञान किट, लाइब्रेरी बुक्स, पोस्टर्स एवं टीचिंग लर्निंग मैटेरियल आदि प्रत्येक विद्यालय को उपलब्ध कराई गई हैं, जिसके फलस्वरूप कक्षा-कक्षों के वातावरण में परिवर्तन आया है।