Latest News
Top News Top News

पहली बार सबसे कम समय में यूपी बोर्ड का हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी

by admin on | 2023-04-29 12:51:56 Last Updated by admin on2025-01-18 07:55:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 223


पहली बार सबसे कम समय में यूपी बोर्ड का हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट पहली बार 25 अप्रैल को जारी हो हुआ। पहली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट बिना किसी समस्या के घोषित किया गया है। इस बार की परीक्षा में हाई स्कूल के जहां 31,16,454 परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से कुल 28,63,621 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे , इसमें से 25, 70, 987 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 


इस बार हाई स्कूल में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

इस बार हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं का 93.34 प्रतिशत रहा है। बालिकाओं ने फिर से बाजी मारी है और उनका पास प्रतिशत बालकों से 6.7 प्रतिशत अधिक रहा है।

इंटर में 75.52 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

इंटर में इस बार 27,68,180 परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 25,71, 002 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें से 19,41,717 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार सफल छात्रों का प्रतिशत 75.52 रहा है, जिसमें से 9,76,059 छात्र और 9,65,658 छात्राएं हैं। इस बार कुल 69.34 प्रतिशत बालक और 83.00 प्रतिशत बालिकाएं पास हुईं हैं.   


समय पर हुई कापियों की चेकिंग 

इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक पूरी हो गईं, साथ ही बोर्ड की कॉपी जांचने की प्रक्रिया भी 31 मार्च तक पूरी कर ली गई। इस बार बोर्ड ने 3.19  करोड़ कापियों को चेक किया है, जिसमें से 10वीं की 1.86 करोड़ कॉपियों को 89,698 परीक्षकों ने जबकि 12वीं की  1.33 करोड़ कापियों को 54,235 परीक्षकों ने चेक किया।    

यूपी बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट पर एक नजर

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि  16 फरवरी 2023  

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं  की परीक्षा समाप्त होने की तिथि  3 मार्च 2023  

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं  की परीक्षा समाप्त होने की तिथि  4 मार्च 2023  


UP Board Class 10 रिजल्ट जारी होने की तिथि  25 अप्रैल 2023  

UP Board Class 12  रिजल्ट जारी होने की तिथि  25 अप्रैल 2023  

UP Board Result 2023 को देखने की ऑफिसियल वेबसाइट  upresults.nic.in and upmsp.edu.in


Leave a Comment
Search