by admin on | 2023-04-29 13:04:39 Last Updated by admin on2025-01-18 08:00:42
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 233
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इसके लिए मिशन ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं को चिन्हित करते हुए 19 पैरामीटर्स तय किए गए हैं और समस्त विद्यालयों को इन 19 पैरामीटर्स पर संतृप्त किया जा रहा है। इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त हुई है। प्रदेश के लगभग 92 प्रतिशत विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण किया जा चुका है। इस वर्ष नगरीय क्षेत्र में स्थित विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऑपरेशन कायाकल्प के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप परिषदीय विद्यालयों के भौतिक परिवेश का कायाकल्प करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है, इन प्रयासों को आगे जारी रखा जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है।