by admin on | 2023-05-18 07:40:45 Last Updated by admin on2024-11-21 13:48:46
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 193
उत्तर प्रदेश के आठों आकांक्षात्मक जिलों की बहार आ गई, क्योंकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के जरिये योगी सरकार यहां के युवाओं के लिए घर-द्वार तक रोजगार लेकर पहुंचेगी। पिछड़े कहे जाने वाले इन जिलों में भी योगी सरकार ने विकास की नई गंगा बहाने के लिए रास्ता तैयार कर लिया है। अब यहां धरातल पर जल्द ही इसके असर दिखेंगे। आठों जिलों में भी निवेश की दृष्टिकोण से सबसे अधिक सोनभद्र और चित्रकूट पर निवेशकों की नजर-ए-इनायत हुई वहीं रोजगार में इन जिलों में बहराइच सब पर भारी रहा। सिर्फ इन आठों जिलों में ही 1096 प्रस्ताव मिले। यहां 1,58,938 करोड़ के निवेश के जरिये रोजगार के 2,37,784 अवसर सृजित होंगे।
आर्थिक रूप से भी बहुरेंगे चित्रकूट के दिन
अध्यात्म के दृष्टिकोण से समृद्ध चित्रकूट के दिन अब आर्थिक रूप से भी बहुरेंगे। यहां निवेश के 207 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 63059 करोड़ के निवेश से 78471 युवा अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम होंगे। वहीं बहराइच में भी 160 निवेश प्रस्ताव मिले, यहां 4451करोड़ निवेश कर 82912 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। सोनभद्र में वैसे तो निवेश के सिर्फ 69 प्रस्ताव मिले लेकिन निवेशकों ने यहां 74201 करोड़ निवेश के प्रस्ताव का मन बनाकर 10753 लोगों को रोजगार देने का फैसला किया है।
चंदौली फतेहपुर बलरामपुर और श्रावस्ती के भी आएंगे अच्छे दिन
चंदौली मैं निवेश के 200 प्रस्ताव आये। यहाँ पर 11891 करोड़ के एमओयू हुए। यहां 44430 रोजगार दिए जाएंगे।
फतेहपुर में 100 प्रस्ताव के जरिये 2391 करोड़ का निवेश होगा और यहां 3904 युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। बलरामपुर में 142 प्रस्ताव आये हैं। यहां 1071 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इस पिछड़े जिले के 4626 युवा उड़ान भरने में सक्षम होंगे। वहीं श्रावस्ती में 1525 करोड़ के 90 प्रस्ताव मिले, जिनके जरिये 7793 रोजगार सृजित होंगे।
सिद्धार्थ नगर में भी 650 करोड़ के निवेश की योजना
आकांक्षात्मक जिलों में शामिल सिद्धार्थनगर पर भी निवेशकों ने निवेश का मन बनाकर इसके कायाकल्प की योजना तैयार की है। इस जिले को भी 650 करोड़ के 128 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। नेपाल से सटे इस जिले के 4895 युवाओं को उनकी जमीं पर ही रोजगार से जोड़ने की योगी सरकार की तमन्ना है।
जिला प्रस्ताव निवेश रोजगार
सिद्धार्थ नगर 128 650 4895
बहराइच 160 4451 82912
सोनभद्र 69 74201 10753
श्रावस्ती 90 1525 7793
चित्रकूट 207 63059 78471
चंदौली 200 11891 44430
फतेहपुर 100 2391 3904
बलरामपुर 142 1071 4626
निवेश प्रस्ताव करोड़ में हैं