Latest News
Latest News Latest News

यूपी सरकार ललितपुर में बनाने जा रही बल्क ड्रग पार्क

by admin on | 2023-10-23 10:38:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 73


यूपी सरकार ललितपुर में बनाने जा रही बल्क ड्रग पार्क

लखनऊ।  योगी सरकार प्रदेश को फार्मा इंडस्ट्री का हब बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि देशवासियों को सस्ती और उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाएं सप्लाई की जा सकें। इसके लिए योगी सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। साथ ही योगी सरकार अधिक से अधिक फार्मा इंडस्ट्री को प्रदेश में यूनिट लगाने के लिए कई तरह की रियायतें भी दे रही है। इसके साथ ही फॉर्मा पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है। इसी के तहत योगी सरकार ललितपुर में दो हजार एकड़ में बल्क ड्रग पार्क बनाने जा रही है। यहां पर 60 से 70 यूनिट की स्थापना की जाएगी, जो 452 दवाएं और 23 की स्टार्टिंग मैटेरियल तैयार करेंगी। ललितपुर के बल्क ड्रग पार्क से प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होगा। साथ ही डेढ़ लाख से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे। बल्क ड्रग पार्क में फार्मा से जुड़ी सर्पोटिंग इंडस्ट्री भी आएगी, जिससे परोक्ष रूप से 3 लाख रोजगार का सृजन होगा। 


ललितपुर के फार्मा पार्क में योगी सरकार उद्यमियों को देगी 94 प्लॉट

योगी सरकार ललितपुर के फार्मा पार्क में इंडस्ट्री को कुल 94 प्लॉट उपब्लध कराएगी, जिसमें 50 एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के प्लाट होंगे। इसमें 50 एकड़ के तीन, 30 एकड़ के पांच, 20 एकड़ के आठ, 15 एकड़ के पंद्रह, 10 एकड़ के बीस और 5 एकड़ 43 प्लॉट शामिल हैं। योगी सरकार फार्मा पार्क के 53 प्रतिशत हिस्से में इंडस्ट्री को यूनिट लगाने के लिए प्लॉट उपलब्ध कराएगी जबकि बाकी के हिस्से में अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इसमें 50 एकड़ में ड्राई पोर्ट, 70 एकड़ में कॉमन फैसिलिटी (सीईटीपी/एसटीपी/अन्य यूटिलिटीज़), 100 एकड़ में लॉजिस्टिक एंड वेयरहाउसिंग, 60 एकड़ में इंस्टिट्यूशनल, टेस्टिंग एंड आरएंडडी, 270 एकड़ में रोड एंड ट्रांसपोर्ट, 250 एकड़ में ग्रीनरी, वॉटर बॉडीज एवं अन्य, 60 एकड़ में रेजिडेंशियल (हाउसिंग ग्रुप) और 40 कॉमर्शियल एक्टिविटी शामिल हैं। इन सबके लिए योगी सरकार एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 460.60 करोड़, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के लिए 20 करोड़, लैंड के लिए 144.2 करोड़ और एडमिनिस्ट्रेटिव, कंसल्टेंसी एवं प्रोग्राम मैनेजमेंट के लिए 10 करोड़ खर्च करेगी। 


फार्मा उद्यमियों को 12 तरह की छूट दे रही योगी सरकार 

योगी सरकार फार्मा पार्क में बिजली सप्लाई की सुचारू रूप से व्यवस्था के लिए दो साल में 61 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे 43 किलोमीटर में  220 केवी ट्रांसमिशन की लाइन बिछाई जाएगी। वहीं जामनी नदी पर 60 करोड़ लागत से पंपिंग स्टेशन के साथ चेक डैम रिजर्व वायर बनाया जाएगा। इसके साथ ही 50 करोड़ से ललितपुर एयरपोर्ट को अपग्रेट किया जाएगा। इन सभी सुविधाओं के लिए योगी सरकार तीन साल में कुछ 171 करोड़ खर्च करेगी। वहीं अन्य मदों में योगी सरकार करीब 225 करोड़ खर्च करेगी। इसके साथ ही इंडस्ट्री को यूपी में प्लांट लगाने के लिए योगी सरकार करीब 12 तरह की रियायते दे रही है। इनमें उद्यमियों को ब्याज पर सब्सिडी, एसजीएसटी रिफंड, स्टांप ड्यूटी में छूट, रजिस्ट्रेशन चार्जेज में छूट, इलेक्ट्रिक ड्यूटी में छूट, ईपीएफ रिम्बर्समेंट, भाड़े पर सब्सिडी, एयर कार्गो हेंडलिंग सब्सिडी, पेटेंट रजिस्ट्रेशन सब्सिडी, क्वालिटी सर्टिफिकेशन सब्सिडी, स्किल डेवलपमेंट इंसेंटिव और डिमेड ओपन एसेस आदि शामिल है।


Leave a Comment
Search