by admin on | 2023-05-18 10:44:31 Last Updated by admin on2024-11-21 14:11:07
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 202
यूपी में मेगा टेक्सटाइल पार्क की अनुमति मिलने के बाद अब योगी सरकार इसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट गई है। सरकार ने मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए भी कमर कस लिया है। इसमें सबसे जरूरी स्किल्ड मैन पॉवर को लेकर सरकार के पास बड़ी योजना पहले से ही तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के छह विश्व स्तरीय इंस्टीट्यूट मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए जरूरी मैनपॉवर उपलब्ध कराने में काफी मददगार साबित होंगे। यही नहीं यूपी में मौजूद सभी केंद्रीय, राज्यस्तरीय, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालय व उनसे संबद्ध हजारों कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई, आईआईएम, ट्रिपल आईटी, सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रदेश में स्थापित दो-दो आईआईटी से भी मेगा टेक्सटाइल पार्क को काबिल मैनपॉवर मिलने की प्रबल उम्मीद है।
पीएम के फाइफ एफ को साधेंगे यूपी के स्किल्ड युवा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उत्तर प्रदेश सहित देश के सात राज्यों में प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क को मंजूरी मिलने के बाद योगी सरकार अब जल्द से जल्द इसे प्रदेश में शुरू करने की तैयारी में है। लखनऊ और हरदोई के बीच मलीहाबाद तहसील के अटारी गांव में हजार एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क में यूपी के 15 जनपदों में फैले वस्त्रोद्योग को एक बड़े परिसर में बड़ा मंच मिल सकेगा। यहां से प्रदेश के वस्त्र उद्योग को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयास किये जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच एफ (फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन) के मंत्र पर आधारित यूपी के मेगा टेक्सटाइल पार्क का सबसे जरूरी अवयव स्किल्ड मैन पॉवर ही होगा। वस्त्रोद्योग में पीएम के पांच एफ मंत्र को साधने के लिए इस क्षेत्र के तकनीकि विशेषज्ञों से लेकर मैनेजमेंट, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और सेल्स सेक्टर में दक्ष मानव संसाधनों की आवश्यक्ता होगी। सरकार ने इसका रास्ता भी ढूंढ लिया है।
इन छह विश्वस्तरीय संस्थानों की ली जाएगी मदद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मेगा टेक्सटाइल पार्क को दक्ष मैनपॉवर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में स्थापित छह वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूट को साथ लेने के निर्देश दिये हैं। इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी रायबरेली, यूपी टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी वाराणसी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्पेट टेक्नोलॉजी भदोही, नॉर्दन इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (टेक्निकल कैम्पस) गाजियाबाद, यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंड रिसर्च लखनऊ शामिल हैं।
70 विश्वविद्यालय और 4000 कॉलेज के युवाओं को मिलेगा मौका
इसके अलावा प्रदेश के 32 राज्यस्तरीय, 10 डीम्ड व 6 केंद्रीय विश्वविद्यालय और निजी यूनिवर्सिटी सहित कुल 70 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से स्किल मैनपॉवर प्राप्त करने के लिए निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। यही नहीं आईआईटी बीएचयू और आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ, एमएनआईटी प्रयागराज, ट्रिपल आईटी प्रयागराज और ट्रिपल आईटी लखनऊ, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड टेक्नोलॉजी, रायबरेली, दो हजार पॉलिटेक्निक और साढ़े तीन हजार आईटीआई के छात्र-छात्राओं के लिए यूपी मेगा टेक्सटाइल पार्क रोजगार के नये अवसरों का दरवाजा खोलने वाला है। इसके अतिरिक्त यूपी मेगा टेक्सटाइल पार्क के साथ एकेटीयू, लखनऊ से संबद्ध 770 इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी जुड़ने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि यूपी में वस्त्र उद्योग सेक्टर को मेगा टेक्सटाइल पार्क बनने से काफी बल मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे तकरीबन पांच लाख नये रोजगारों का सृजन होगा।