by admin on | 2023-06-25 06:13:00
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 236
उत्तर प्रदेश में कि गांवों में बन रहे खेल मैदान ओपन जिम का नामकरण उन गांवों के पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम से किया जाएगा। योगी सरकार ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गांव में बने व बन रहे खेल मैदान ओपन जिम का नामकरण उन गांवों के राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम से करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
खेल मैदानों में जो पत्थर व बोर्ड लगाया जाए, उसमें पदक विजेता खिलाड़ियों का अंकन कराया जाए। इससे खिलाड़ियों में खेलों के प्रति प्रोत्साहन तो मिलेगा ही,और खेलों के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी प्रबल होगी। जिन गांवों में पदक विजेता खिलाड़ी नहीं होंगे, वहां पर भविष्य में भी यदि कोई पदक विजेता खिलाड़ी होगा तो उनके नाम से उन खेल मैदानों का नामकरण किया जाएगा।
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि ग्राम चौपालों के आयोजन संबंधी शासनादेश व रोस्टर, सांसदों व विधायकों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रही ग्राम चौपालों में ग्रामीणों के पत्र लिखने के लिए (मदद के लिए) एक लिपिक लगाया जाए ,तथा समूह की महिलाएं भी सहयोग के लिए लगायी जांय। विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों की लघु फिल्म बनाई जाए और ग्राम चौपालों में इसका प्रदर्शन किया गया।