by admin on | 2023-06-25 06:06:36
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 194
शानदार तोरण द्वार, चहारदीवारी के बीच करीने से बने मकान, चमचमाती सड़कें, सार्वजनिक पार्क, पूरे परिसर को रोशन करतीं स्ट्रीट लाइट, गोशाला, घर-घर शुद्ध पेयजल, हर घर बिजली, हर घर प्रदूषण मुक्त गैस सिलिंडर, हर परिवार को मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधा और भी बहुत कुछ।
इन शब्दों को एक साथ जोड़कर पढ़े तो जेहन में जो तस्वीर से जो तस्वीर बनती है उसे लन्दनपुर कहते हैं। और यह लन्दनपुर किसी परीकथा का कोई अंजान शहर नहीं, यह लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी ब्लॉक में विकसित बाबा गोकर्णनाथ ग्रामीण टाउनशिप है।
योगी आदित्यनाथ ने इस शानदार एकीकृत ग्रामीण टाउनशिप में 26 परिवारों को उनके घर की चाभी देकर गृह प्रवेश कराया था। वर्चुअल माध्यम से टाउनशिप के परिवारों से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने टाउनशिप की खूबियां बयां की तो सहसा सीएम भी कह उठे, वाह लन्दनपुर तो सचमुच का लंदन लग रहा है।
जिला लखीमपुर खीरी के लंदनपुर ग्रंट गांव में पीएम आवास योजना को केंद्र एवं राज्य सरकार की 30 अन्य योजनाओं का लाभ देते हुए एक मॉडल तैयार किया गया। इसमें अनुसूचित जाति एवं भूमिहीन 26 अत्यंत गरीब परिवारों के लिए गेटेड टाउनशिप विकसित की जिसमें सारी सुविधाएं थीं। सभी को मुफ्त में आवास चहारदीवारी और गेट वाली गरीबों की इस टाउनशिप के लिए के लिए शासन से कोई अतिरिक्त ग्रांट नहीं ली गई।
10 विभागों की 30 योजनाओं का कन्वर्जेंस करते हुए हर घर बिजली, गैस कनेक्शन, पार्क, लाइट, गोशाला, गोवंश, सबका बंदोबस्त हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभिनव योजना के मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए।
ऐसा है लखीमपुर खीरी का लंदनपुर ग्रंट टाउनशिप
सभी परिवारों को उनके गांव में आवासीय भूमि का पट्टा।
टाउनशिप के लिए के लिए शासन से कोई अतिरिक्त ग्रांट नहीं ली गई।
पीएम आवास ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत आवास के लिए मुफ्त आवंटन।
हर घर में टैप वाटर व पानी की टंकी से घरों में जलापूर्ति।
हर घर में बिजली का कनेक्शन, अलग से ट्रांसफॉर्मर।
26 व्यक्तिगत शौचालय, 26 कम्पोस्ट पिट।
गोवंश सहभागिता के तहत सभी को गोवंश प्रदान किया गया।
सार्वजनिक पार्क, मनरेगा से ओपन जिम , वॉकिंग ट्रैक।
भगवान शिव का मंदिर, खूबसूरत पोखर, आयुष्मान गोल्ड कार्ड।
आजीविका मिशन के तहत महिलाओं का समूह, ऑफिस एवं स्टोर।
राशन कार्ड, पेंशन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, इंडिया मार्का हैडपंप, स्ट्रीट लाइट, तोरण द्वार, पक्की नाली, कूड़ा प्रबंधन।