Latest News
Top Achievement Top Achievement

नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने राजस्थान को भी पछाड़ा

by admin on | 2023-06-25 06:08:51

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 269


नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने राजस्थान को भी पछाड़ा

योगी सरकार ने हर घर नल योजना में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने जहां राजस्थान को पछाड़ा है वहीं सबसे अधिक नल कनेक्शन देने में देशभर में वो तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। यूपी ने गुरुवार तक एक करोड़ अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। इसके साथ ही जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से पांच करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने लगा है।

 

आंकड़ों के मुताबिक यूपी ने 97,11,717 से अधिक परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। योजना से 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लभान्वित हो रहे हैं। जबकि राजस्थान में 39,33,140 टेप  कनेक्शन दिये गये हैं। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार यूपी के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सरकार का संकल्प पूरा हो चुका है।

 

जबकि राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा है। यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 5 हजार से अधिक है। मुख्यमंत्री की ओर से हर घर जल योजना की निरंतर समीक्षा के फलस्वरूप बीते फरवरी माह में ही यूपी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल को पछाड़ कर 81 लाख से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की थी। अधिकारी के अनुसार भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना को योगी सरकार सबसे तीव्र गति से लक्ष्य की ओर पहुंचा रही है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में नम्बर वन होने जा रहा है। हमारा लक्ष्य गांवगरीबकिसान को घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है।

 

नल कनेक्शन देने वाले टॉप 5 राज्य

 

राज्य     नल कनेक्शनों की संख्या

 

बिहार     1,59,10,093

महाराष्ट्र  1,09,98,678

यूपी       1 करोड़

गुजरात   91,18,449

तमिलनाडु 79,62,581


Leave a Comment
Search