Latest News
Top News Top News

व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से मिली PMGSY में एफडीआर टेक्नोलॉजी को रफ्तार

by admin on | 2023-06-25 06:11:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 204


व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से मिली PMGSY में एफडीआर टेक्नोलॉजी को रफ्तार

योगी सरकार की ओर से व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) के जरिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की गुणवत्तासमयबद्धता और कार्य में पारदर्शिता की मॉनीटरिंग का असर दिखने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आय कई गुना बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में उन्होंने पीएमजीएसवाई को रफ्तार देने के लिए जीपीएस लैस वीटीएस को अपनाने के लिए विभाग को निर्देश दिये थे ताकि गांवों की सड़कों की लाइफ लंबी हो और इसकी लागत काफी कम हो। मालूम हो कि विभाग पहले से ही इस पर काम कर रहा है। विभाग गांवों की सड़क बनाने में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। उत्तर प्रदेश इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य है। विभाग की यह तकनीक पूरे देश में मॉडल के रूप में उभरी है।

 

उप्र ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के निदेशक भानू चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब तक पीएमजीएसवाई के तहत गांव की सड़कों को बनाने में प्रयोग में लाई जा रहे करीब 950 से अधिक उपकरण और मशीनरी पर जीपीएस आधारित वीटीएस को लगाया जा चुका है। वहीं इसकी मॉनिटरिंग के लिए यूपीआरआरडीए में सेंट्रल कमांड सेंटर की स्थापना की गई हैजहां से पल-पल की जानकारी अपडेट होती है जैस किस साइट पर कौन सी मशीन से काम किया गयाकितने घंटे काम किया गयाकिए गए काम की गुणवत्ता ठीक है या नहींनिश्चित समय सीमा के तहत काम हो रहा है या नहीं आदि। यह डिवाइस पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैजो एम्बेडेड सिम और आंतरिक एंटीना के साथ एमटी 6260 चिपसेट से लैस है। डिवाइस आईपी65 रेटिंग के साथ आती है और बैटरी ऑफलाइन मोड में 6 से 8 घंटे का बैकअप देती है। इस डिवाइस से वाहनस्थानों को ट्रैक करनेएकत्र करने और नियंत्रित करने में काफी सफलता मिली है। यह डिवाइस एक वेब एप्लिकेशन पर आधारित हैजो वाहन के स्थान की डिटेलजगहनिष्क्रिय समयचौकियों आदि की पहचान करती है।

 

किसानों को यह हो रहा फायदा

किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में सारथी बन रही पीएमजीएसवाई

खाद्य प्रसंस्करण केंद्रोंमंडी (कृषि बाजारों) और अन्य किसान संबंधित उद्यमों से आसान और तेज आवाजाही की सुविधा मिल रही

कृषि उत्पादों के आयात निर्यात को मिल रहा बढ़ावा

जल्द खराब होने वाले उत्पाद जैसे सब्जी और फलों को कम समय में मंडी में पहुंचाया जा रहा

 

एफडीआर तकनीक में इन उपकरणों और मशीनों का होता है उपयोग 

मृदा कम्पेक्टर

बिटुमेन प्रेशर स्प्रेडर

चिप स्प्रेडर

पेवर

रिक्लेमर

सीमेंट स्प्रेडर

पैडफुट रोलर


Leave a Comment
Search