by admin on | 2023-06-25 18:13:31
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 189
उत्तर प्रदेश में पर्यटन केंद्रों के समेकित विकास पर योगी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है। राज्य के सभी पर्यटन केंद्रो पर बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। साथ ही पर्यटकों को नये अनुभव प्राप्त हों, इसके लिए उत्सवों और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने अब यूपी के पांच बड़े पर्यटन केंद्रों के समग्र विकास के लिए 180 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नई मांग के माध्यम से संचालित योजनाओं के लिए आवंटित की गई इस धनराशि को खर्च करने की योजना है। डीपीआर तैयार करते हुए कार्य को आगे बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।
योगी सरकार की ओर से बुंदेलखंड, बौद्ध परिपथ, मां शाकुम्भरी देवी मंदिर (सहारनपुर), शुकतीर्थ (मुजफ्फरनगर) और प्रयागराज के समेकित पर्यटन विकास के लिए धन का आवंटन किया है। शासन की ओर से बुंदेलखंड और बौद्ध परिपथ में पर्यटन विकास के लिए 40-40 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसके अलावा सहारनपुर स्थित शक्तिपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर का समेकित पर्यटन विकास 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर स्थित शुक्रतीर्थ धाम के समेकित पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग 10 करोड़ की लागत से परियोजनाओं का डीपीआर तैयार करा रहा है। योगी सरकार इसके साथ ही प्रयागराज के इंटीग्रेटेड टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए भी तेज गति से आगे बढ़ा रही है।
योगी सरकार का बुंदेलखंड को लेकर विशेष फोकस है। बीते साल बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के बाद से ही पूरे रीजन को पर्यटन के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में डेवलप करने को लेकर कार्य चल रहा है। बुंदेलखंड में हेरिटेज टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए जहां 31 किलों को चयनित किया गया है। वहीं एडवेंचर स्पोर्ट्स, वेलनेस टूरिज्म, कयाकिंग कैनोइंग, हॉट एयर बैलूनिंग और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए काम चल रहे हैं।