Latest News
Latest News Latest News

अब विदेश में लोग खाएंगे यूपी का आलू

by admin on | 2023-04-30 07:37:08 Last Updated by admin on2024-11-21 13:54:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 198


अब विदेश में लोग खाएंगे यूपी का आलू

योगी सरकार के बेहतर प्रयासों से उत्तर प्रदेश में आलू की बंपर पैदावार हुई है, जिससे आलू किसानों की आय बढ़ी है। यूपी सरकार किसानों के हित के लिए लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश के किसानों का आलू सरकारी सहयोग की मदद से विदेश भेजा जा रहा है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उद्यान कृषि विपणन ने लुलु ग्रुप की सहायता से ओमान को 40 टन भेजा है। हालांकि प्रदेश सरकार का कहना है कि अन्य उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी सरकार लगातार काम कर रही है। इससे किसानों की इनकम बढ़ेगी।  


सरकार ने आलू का न्यूनतम मूल्य 650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इससे आलू किसानों की आर्थिक स्तिथि बेहतर हुई है। पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू हो चुकी है। 


राज्य में आलू का उत्पादन 3 सीजन (रबी, खरीफ और खरीफ हिल्स) में होता है।  रिपोर्ट के मुताबिक इस बार आलू का बंपर उत्पादन हुआ है और पैदावार ने अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। राज्य में इस साल 242 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा का उत्पादन हुआ है।


Leave a Comment
Search