Latest News
Top Achievement Top Achievement

चना देगा चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा और सोनभद्र के किसानों को चैन

by admin on | 2023-04-30 07:31:36 Last Updated by admin on2024-11-21 13:50:23

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 192


चना देगा चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा और सोनभद्र के किसानों को चैन

बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र में आने वाले चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा और सोनभद्र जिले के लाखों किसानों के लिए चने की खेती चैन का सबब बनेगी। इसके बाजार भाव को लेकर उनको चिंता नहीं करनी होगी। सरकार पिछले साल की तरह इस बार भी मिनिमम सपोर्ट प्राइस  (प्रति कुंतल 5335 रुपये) पर उनसे चना खरीदेगी। इससे इन जिलों में आने वाले दिनों में चने की खेती को और प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार का लक्ष्य 2.12 लाख मीट्रिक टन चना खरीदने का है।


इसी तरह सरकार इस साल सरसों/राई और मसूर भी एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) पर खरीदेगी। सरसों की खरीद से इटावा एवं आसपास के सरसों उत्पादक किसानों को लाभ होगा। सरकार का लक्ष्य 9.34 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं राई खरीदने की है। इसी तरह मसूर की खरीद से बलिया जैसे उत्पादक जिलों के किसान लाभान्वित होंगे। लक्ष्य 1.49 लाख मीट्रिक टन मसूर खरीदने का है। सरकार ने सरसों/राई का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 एवं मसूर का प्रति कुंतल समर्थन मूल्य 6000 रुपये घोषित कर रखा है।


योगी सरकार को इससे दोहरा लाभ होगा। एक तो किसानों को बेहतर बाजार भाव मिलेगा। सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिलने से इनकी खेती का रकबा और उत्पादन भी बढ़ेगा। इसके नाते सरकार ने दलहन और तिलहन के मामले मेंप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का जो लक्ष्य रखा है क्रमशः वह भी पूरा होगा।


Leave a Comment
Search