by admin on | 2023-04-30 07:33:35 Last Updated by admin on2024-11-23 09:42:23
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 210
योगी सरकार में उत्तर प्रदेश ने चीनी उत्पादन में इस साल भी शतक लगाया है। प्रदेश में इस समय तक 101 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन हो गया है जबकि पिछले वर्ष इसी समय तक 98 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन हुआ था। यूपी के लिए अच्छी बात यह है कि यहां अभी 49 चीनी मिलें पेराई कर रही हैं जबकि महाराष्ट्र में 105 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन करने के बाद चीनी मिलें बंद हो गई हैं।
यूपी में 119 चीनी मिलें इस सत्र में पेराई कर रही थीं। अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक पिछले साल यूपी में 965 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की गई थी। इस साल इसी सप्ताह तक 1045 लाख मीट्रिक टन गन्ना पेर दिया गया है। इससे लाभ यह हुआ है कि चीनी का उत्पादन भी 100 लाख मीट्रिक टन के पार चला गया है।
चीनी के उत्पादन में इस बार महाराष्ट्र और यूपी के बीच जमकर प्रतिस्पर्धा हो रही थी। महाराष्ट्र में गन्ना सत्र समाप्त हो गया है और वहां मिलें बंद हो गई हैं। यहां मिलें अभी चल रही हैं तो उसका लाभ यूपी को हो सकता है। चीनी के उत्पादन में भले ही यूपी महाराष्ट्र से आगे निकले, न निकले पर बराबरी पर पहुंचने की पूरी संभावना है।