by admin on | 2023-05-20 09:38:26 Last Updated by admin on2024-11-23 09:59:14
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 205
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में एम्स की तर्ज पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खुलेगा। इसमें एम्स और एसजीपीजीआई की तर्ज पर आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। ज्यादा से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक तैयार किए जाएंगे। आयुर्वेद के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध किए जा सकेंगे। इस संस्थान को वाराणसी में खोलने की तैयारी है। यह प्रदेश का पहला संस्थान होगा।
यूपी में एलोपैथ विधा में एसजीपीजीआई,केजीएमयू एवं एम्स हैं, लेकिन आयुर्वेद के सिर्फ मेडिकल कॉलेज हैं। ऐसे में आयुर्वेद विधा में विभिन्न अंगों के हिसाब से एकीकृत विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं कम मिल पाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए की स्थापना करने की तैयारी है। आयुर्वेद विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। इसे वाराणसी में खोलने का प्रस्ताव है।
यदि किसी कारणवश वारासणी में जमीन नहीं मिल पाती है तो आसपास के अन्य जिलों में जमीन तलाशी जाएगी। संस्थान में करीब 500 बेड का आयुर्वेद अस्पताल होगा। इसमें मरीजों की जांच के लिए आयुर्वेद लैब और इलाज की व्यवस्था होगी। विभागवार अनुसंधान केंद्र भी होंगे। आयुर्वेद के सभी विषयों में परास्नातक (एमडी- एमएस) कोर्स में शिक्षण एवं अध्यापक कार्य हो सकेगा। आयुर्वेद निदेशक प्रो पीसी सक्सेना ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद विभिन्न विभाग मिलकर इसके निर्माण की पुख्ता कार्ययोजना तैयार करेंगे।