Latest News
Latest News Latest News

₹17,000 करोड़ से आकार लेगा न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट

by admin on | 2023-07-26 11:34:11

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 227


₹17,000 करोड़ से आकार लेगा न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट

गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते छह साल में गोरखपुर बदल रहा है। शहर की सीमा का विस्तार हो चुका है। 32 गांवों को नगर निगम का हिस्सा बनाया जा चुका है। इसके बावजूद शहर में निरंतर हो रहे विकास से नई बसावट का दबाव लगातार बना हुआ है। इसे देखते हुए सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रशासन व गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नया गोरखपुर बसाने की परियोजना (न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट) तैयार कर ली है। शहर के उत्तरी और उत्तरी पूर्वी छोर पर करीब 6000 एकड़ क्षेत्रफल में मॉडल सैटेलाइट सिटी के रूप में न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए 17000 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित की गई है। इसमें से 3000 करोड़ रुपये योगी सरकार ने मंजूर भी कर दिए हैं। न्यू गोरखपुर में करीब पांच लाख लोग बस सकेंगे। 


मंगलवार को जीडीए के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के प्रति लोगों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इससे आवासीय और व्यावसायिक जरूरतों की मांग में भी इजाफा हो रहा है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट के रूप में सुव्यवस्थित सेटेलाइट सिटी विकसित करने की कार्ययोजना बनाई गई है।


बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने जीडीए द्वारा संचालित परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। गोरखपुर इन्क्लेव आवास योजना, ग्राम सोनबरसा के माडल टाउन योजना, पंचायत भवन व स्मार्ट स्कूल निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सम्बंधित अधिकारी इसकी निगरानी स्वयं करें और निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि किसी परियोजना में बेवजह विलंब हुआ तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसमें वेतन कटौती से लेकर बैड इंट्री तक की कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व सफाई व्यवस्था की भी जानकारी ली और हिदायत दी कि रामगढ़ताल के आसपास सफाई पर निरंतर ध्यान दिया जाए। कहीं भी गंदगी न दिखे।


Leave a Comment
Search