by admin on | 2023-08-18 08:15:02 Last Updated by admin on2025-01-18 08:02:26
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 189
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी गांवों में फ्री में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट से लैस किया जाएगा और ग्राम सचिवालय के निश्चित दायरे में फ्री में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। ग्राम सचिवालयों के 50 मीटर के दायरे में फ्री इंटरनेट की सेवा का लाभ संबंधित गांव के निवासी ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश भर के ग्राम सचिवालयों में सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके साथ ही , हर ग्राम पंचायत में ऑल वेदर स्टेशन और रेन गेज़ स्थापित होगा।
मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए कृषि विभाग से समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए। हर गांव डिजिटल सुविधा युक्त हो, इस संबंध में आवश्यक कार्य योजना तैयार की जाए।
1)- https://hindi.business-standard.com/latest-news/yogi-governments-big-decision-now-all-villages-will-get-free-wi-fi-facility