Top News Top News

योगी सरकार में यूपी विधानसभा हुई हाइटेक

by admin on | 2023-06-25 18:29:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 97


योगी सरकार में यूपी विधानसभा हुई हाइटेक

विधानसभा की जिन बहसों और फैसलों से प्रदेश की दिशा बदल जाती है, उसकी बुनियाद क्या है? जिन सवालों से पूरी अफसरशाही हिल जाती है उन सवालों को पूछने का हक सदस्यों को कब मिला? जो कानून अपराधियों पर शिकंजा कस रहे हैं, उनको लेकर सदन में क्या बहस हुई? अगर ऐसे कई सवाल आपको मथ रहे हैं तो इनका जवाब जानने के लिए किताबों-दस्तावेज को पलटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधानसभा की डिजिटल गैलरी में महज एक क्लिक पर ऐसी कई जानकारियों का पिटारा खुल जाएगा। यह सब सीएम योगी आदित्यनाथ की देन है।


यूपी की विधानसभा लगातार हाइटेक हो रही है। कार्यवाही पेपरलेस हो चुकी है। सदन के सदस्य से टैबलेस से लैस हो चुके हैं। लोकसभा की तर्ज पर यूपी में विधानसभा की डिजिटल गैलरी भी शुरू की गई है, जो यूपी की विशेषताओं को समाहित करते हुए सदन की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास और वर्तमान के पन्नों को डिजिटली समेटे हुए है। उद्घाटन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सीएम को गैलरी की खासियतों के बारे में बताया। सीएम ने कहा कि यूपी के लोगों को अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में विधानसभा के इतिहास की जानकारी मिल सकेगी और यहां की गौरवपूर्ण परंपराओं से अवगत हो सकेंगे।


हाइड्रोलिक हेलिकॉप्टर से यूपी की सैर

गैलरी में एक हाइड्रोलिक हेलिकॉप्टर भी रखा गया है, जिस पर बैठकर पूरे प्रदेश की सैर की जा सकेगी। वर्चुअल रिएलिटी(वीआर) टेक्नॉलजी के जरिए यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों-अयोध्या से लेकर काशी और अविरल गंगा के पर्यटन का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा भी प्रदेश की ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को इस वर्चुअल टूअर का हिस्सा बनाया गया है। योगी ने भी विधानसभा अध्यक्ष के साथ इसका आनंद लिया।



डिजिटल टाइमलाइन बताएगी कब क्या हुआ?

डिजिटल गैलरी में स्क्रीन को इंटरएक्टिव डिजिटल टाइमलाइन से जोड़ा गया है। इसमें वैदिक काल में सभा-समितियों के दौर से लेकर 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में यूपी की भूमिका तक का ब्योरा है। इसके साथ ही 1887 में बने पहले एक्ट से लेकर मौजूदा विधानसभा तक के गठन, उसकी अहम कार्यवाहियों, विधायी प्रक्रिया आदि के बारे में पूरा विवरण दिया गया है। पहली से लेकर 17वीं विधानसभा तक जिसके बारे में जानकारी लेनी है बस उस पर क्लिक करना होगा और उसे जुडे अहम तथ्य स्क्रीन पर सामने आ जाएंगे। इसी तरह होलाक्यूब के जरिए राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति, नेता सदन, नेता प्रतिपक्ष सहित विधानमंडल के अहम चेहरे कौन कब रहे हैं, उनका क्या योगदान है, इसका ब्योरा भी एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।



Leave a Comment
Search