Latest News
Latest News Latest News

यूपी सरकार का हर घर सोलर अभियान

by admin on | 2023-10-02 09:18:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 167


यूपी सरकार का हर घर सोलर अभियान

लखनऊ। प्रदेश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही योगी सरकार महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से पूरे माह लखनऊ एवं वाराणसी सोलर सिटी में "हर घर सोलर अभियान" आयोजित करने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य यूपीनेडा द्वारा सोलर एनर्जी पालिसी-2022 के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 6000 मेगावाट सोलर रूपटॉप संयंत्र के (आवासीय / व्यवसायिक) लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास करना है। 


आवेदन की प्रक्रिया तथा नेट मीटर की स्थापना की दी जाएगी जानकारी

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि 'हर घर सोलर अभियान' के अंतर्गत पहला बूट कैम्प लखनऊ के विकासभवन में और वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के निकट आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओ के हित में आयोजित इस कैम्प में आवासीय एवम् व्यवसायिक उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य विभिन्न विभागों के सम्बधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। कैम्प के दौरान सोलर रूपटॉप संयंत्र की स्थापना के सम्बन्ध में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया तथा नेट-मीटर की स्थापना की प्रक्रिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाएगी।


Leave a Comment
Search