समाज कल्याण
– सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू ।
– निराश्रित महिला, वृद्धावस्था और दिव्यांगजन पेंशन के अन्तर्गत 98.28 लाख लाभार्थियों को पेंशन।
– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 2,25,689 जोड़ों का विवाह। अनुदान राशि 35 हजार से बढ़ाकर
– 51 हजार रुपये की गई।
– ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब वृद्धाश्रम की सुविधा उपलब्ध।
अनुसूचित जाति कल्याण
– पूर्वदशम अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 65,26,539 छात्रों को 593 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति ।
– दशमोत्तर अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 58,22,882 छात्रों को 6,935 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति ।
पिछड़ा वर्ग कल्याण
– पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में 38,55,570 छात्र / छात्राओं को 778 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति ।
– दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 84,69,635 छात्र / छात्राओं को 6682 करोड़ रुपये हस्तांतरित ।
– ओ लेवल, सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 72080 छात्रों को प्रशिक्षण।
– जनपद अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, बहराइच व जालौन में छात्रावास का निर्माण ।
– शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत 385514 लाभार्थियों को 771 करोड़ रुपये हस्तांरित ।
अल्पसंख्यक कल्याण
– अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 155 करोड़ रुपये से 62 पाइप पेयजल परियोजनाएं पूर्ण।
– शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल हेतु 65.52 करोड़ रुपये की 15 नवीन परियोजनाओं पर कार्यवाही ।
– छात्रवृत्ति योजना में अल्पसंख्यक समुदाय के 108756 छात्र-छात्राएं लाभान्वित ।
– आधुनिक शिक्षा हेतु ई-लर्निंग ऐप विकसित । मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व पुरस्कार राशि ।
– अनुदानित मदरसों में कार्यरत महिला कार्मिकों को मातृत्व एवं बाल्य देखभाल अवकाश की सुविधा ।
सामान्य वर्ग कल्याण
– पूर्वदशम सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजना के तहत 4,70,562 छात्रों को 118 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति ।
– दशमोत्तर सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजना के तहत 29,10,057 छात्रों को 3,284 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति ।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण
– 11 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को प्रति माह 1000 रुपये प्रति लाभार्थी भरण-पोषण अनुदान ।
– डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास वि.वि. में कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र व विशिष्ट स्टेडियम ।
– 2,76,515 दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित ।
– राजकीय ममता विद्यालय लखनऊ, मानसिक मंदित आश्रयगृह सह प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ तथा समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, आजमगढ़ का निर्माण ।
– कुष्ठावस्था पेंशन योजना में अनुदान राशि 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह की गई।
– कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना की धनराशि 8,000 से बढ़ाकर 10,000 की गई।
– दिव्यांगजन राज्यस्तरीय पुरस्कार की श्रेणियां 3 से बढ़ाकर 12 की गईं, पुरस्कार राशि 5000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये की गई।
खाद्य एवं रसद
– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को 35 किलो खाद्यान्न, 1 किलो दाल / साबुत चना, 1 किलो आयोडाइज्ड नमक, 1 किलो रिफाइन्ड ऑयल का निःशुल्क वितरण। अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को प्रति माह 1 किलो चीनी निःशुल्क ।
– अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी, 2023 से 01 वर्ष हेतु निःशुल्क खाद्यान्न वितरण ।
– वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में अन्य राज्यों के 42,283 कार्डधारकों को उत्तर प्रदेश से और उत्तर प्रदेश के 21,40, 216 कार्ड धारकों को अन्य राज्यों से खाद्यान्न ।
– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन ।
– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली व दीपावली में दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर ।
– बेघरों और कचरा उठाने वाले वंचित नागरिकों को राशन कार्ड की सुविधा ।
– डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था। उचित दर की दुकानें बनीं कॉमन सर्विस सेन्टर ।
– 222.47 लाख मी. टन गेहूं खरीद कर 40,831 करोड़ रुपये का किसानों को भुगतान ।
– 345.59 लाख मीट्रिक टन धान क्रय कर 63,618 करोड़ रुपये का भुगतान ।
महिला कल्याण
– मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 14.88 लाख, निराश्रित महिला पेंशन योजना में 32.62 लाख, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) में 13280 और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में 16207 पात्र लाभान्वित ।
– 2 लाख से अधिक महिलाएं पीएम. स्वनिधि योजना से लाभान्वित ।
– उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में 72.69 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं को 693663 स्वयं सहायता समूहों, 42060 ग्राम संगठनों एवं 2356 संकुल स्तरीय संघों से जोड़ा ।
– प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से 52,55, 129 माताएं लाभान्वित ।
– 58000 बी.सी. सखी पद स्थापित करने की प्रक्रिया गतिमान । 48018 बी.सी. सखी का प्रमाणीकरण ।
– 35183 बी.सी. सखी द्वारा 10371 करोड़ रुपये का लेनदेन, 27.29 करोड़ रुपये अर्जित कर लाभांश लिया ।
– आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्री-स्कूल किट (खिलौने एवं लर्निंग ऐड) एवं ई.सी.सी.ई. ( एक्टिविटी बुक, पहल, गतिविधि कैलेण्डर ) सामग्री का वितरण।
– 150 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र निर्मित। 199 आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण की स्वीकृति ।
– 189 निकायों में महिलाओं के लिए 1100 पिंक शौचालयों का निर्माण ।
– 181 महिला हेल्पलाइन योजना के अंतर्गत 5.31 लाख महिलाओं को सहायता ।
– रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष योजना में 6414 महिलाओं बालिकाओं को क्षतिपूर्ति ।