Back अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास – वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के जरिये रु. 4 लाख करोड़ से अधिक की निवेश परियोजनाएं प्रारंभ ।– फरवरी 2023 में आयोजित यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग रु.35 लाख करोड़ के एम.ओ.यू. ।– 341 किमी. लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे व 296 कि.मी. लंबा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस–वे संचालित ।– झांसी लिंक एक्सप्रेद–वे व चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस–वे हेतु रु. 235 करोड़ ।– बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस–वे डिफेंस कॉरिडोर परियोजना हेतु रु. 550 करोड़ ।– गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस–वे निर्माण प्रगति पर ।– गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस–वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित करने हेतु रु. 200 करोड़ ।– मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी. लम्बे गंगा एक्सप्रेस–वे का निर्माण कार्य प्रगति पर ।– गाजीपुर से बलिया होते हुए माझी घाट तक बलिया लिंक एक्सप्रेस–वे बनाये जाने का निर्णय ।– बरेली के बहेड़ी में मेगा फूड पार्क का विकास। अटल इंडस्ट्रियल इनफ्रास्ट्रक्चर मिशन का शुभारम्भ ।– नोएडा में 1000 एकड़ भूमि पर अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी की स्थापना का कार्य गतिमान ।– YEIDA क्षेत्र में रु. 439.40 करोड़ से मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना ।– नोएडा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग क्षेत्र में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस क्रियाशील ।– उद्योगों की सुगमता के लिए 241 रेगुलेटरी कम्प्लायंस बर्डन को कम किया गया ।– सिंगल विण्डो पोर्टल ‘निवेश मित्र‘ का संचालन। उद्यमियों को 406 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध ।ऊर्जा : रोशन प्रदेश– ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घण्टे, तहसील मुख्यालय को 20 से 22 घण्टे तथा जिला मुख्यालय को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति ।– 1,21,324 मजरों का विद्युतीकरण । 1 करोड़ 58 लाख घरों का विद्युत संयोजन ।– 33/11 के.वी. के 749 नये विद्युत उपकेन्द्र स्थापित एवं 1503 विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि ।– 1000 से अधिक आबादी वाले 19031 ग्रामों / मजरों में 26805 किमी. ए. बी. केबल लगाये गये ।– 8.60 लाख अनमीटर्ड विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाये गये ।– कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 30,462 मेगावाट हुई ।– स्मार्ट मीटरिंग एवं विद्युत तंत्र के आधुनिकीकरण के लिए ‘रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम‘ |– निजी नलकूप कनेक्शन देने में डार्क जोन में लगा प्रतिबन्ध समाप्त 101 लाख किसान लाभान्वित ।– निजी नलकूप के बिजली बिलों में 100 फीसदी छूट खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदलने की व्यवस्था ।– 210436 निजी नलकूपों का संयोजन किसानों हेतु अलग से 2390 ग्रामीण विद्युत फीडर ।– निजी पूंजी निवेश से 2035 मेगावाट क्षमता की तथा रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की 256 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं की स्थापना ।– सार्वजनिक पथ प्रकाश हेतु 21, 197 सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना ।– कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट, बायो कोल, बायो डीजल / बायो एथेनॉल को प्रोत्साहन ।– सौभाग्य योजना के तहत 53,354 सोलर पावर पैक संयंत्रों की स्थापना ।– ‘सम्भव‘ पोर्टल से उपभोक्ताओं की 1,04,510 शिकायतों का निस्तारण ।– नये संयोजन हेतु घरेलू उपभोक्ताओं के लिए झटपट पोर्टल‘ ।– गोरखपुर में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना । Back