संवरते गांव

-दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत के अन्तर्गत 380 छोटी नगर पंचायतों / नगर पालिकाओं में आधारभूत सुविधाओं हेतु रु.900 करोड़ निर्गत ।
-नगरीय झील / पोखर / तालाब संरक्षण के लिए 250 करोड़ रुपये की 564 परियोजनाएं ।
-312 निकायों में रु. 215 करोड़ रुपये से अन्त्येष्टि स्थलों का विकास ।


सभी को छत

-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) में 52.50 लाख आवासों का निर्माण / स्वीकृति ।
-मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 1.08 लाख आवासों का निर्माण ।
-समृद्ध होते गांव
-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 4007 किमी. सड़कों का निर्माण ।
-प्रत्येक ग्राम पंचायत में 02 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य। अब तक 9289 अमृत सरोवरों का निर्माण ।
-64 विलुप्तप्राय नदियों का पुनरुद्धार मनरेगा में 164.80 करोड़ मानव दिवस सृजित ।
-6,93,663 स्वयं सहायता समूहों से 7269755 ग्रामीण परिवार आच्छादित ।
-600 प्रोड्यूसर समूह एवं 32 प्रोड्यूसर्स इंटरप्राइजेज एफ.पी.ओ. का गठन ।
-कृषि आजीविका संवर्धन गतिविधि में 3,78,061 महिला किसान परिवार अंगीकृत।
-प्रत्येक विकास खंड की 2 ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन ।


श्रम विभाग

-सेवामित्र पोर्टल पर 33,913 कुशल कामगारों का पंजीकरण ।
-प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनान्तर्गत 6,66,225 लाभार्थी पंजीकृत |
-कार्यस्थल पर श्रमिक की मृत्यु की दशा में 5 लाख रुपये,, स्थायी दिव्यांगता पर 3 लाख रुपये एवं आंशिक दिव्यांगता पर 2 लाख रुपये की सहायता ।
-बाल श्रमिक विद्या योजना में 2000 बच्चे लाभान्वित 690 हॉट स्पॉट बाल श्रम मुक्त घोषित ।
-675 बंधुआ श्रमिकों का पुनर्वास।.999.79 लाख रुपये उनके खातों में हस्तान्तरित ।