आस्था का सम्मान
-वर्ष 2019 में प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन ।
-वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के लिए 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था ।
-उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के अन्तर्गत 129498 करोड़ रुपये का निवेश । 352800 को रोज़गार ।
-हरिद्वार में 100 कक्षों के आधुनिक सुविधायुक्त भव्य भागीरथी अतिथि गृह का निर्माण ।
-मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्द्धन योजना में 357 तथा राज्य सेक्टर पर्यटन विकास की 248 परियोजनाएं पूर्ण ।
-आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान में 05 करोड़ से अधिक झण्डे फहराये गए।
-अयोध्या में 17 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित कराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।
-वाराणसी, कुशीनगर, श्रावस्ती एवं संकिसा में बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन।
-जिला पर्यटन एवं संस्कृति प्रोत्साहन परिषद का गठन। वाराणसी व मगहर में कबीर फेस्टिवल ।
-ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के अन्तर्गत 10 ग्रन्थों का प्रकाशन ।
-मगहर में संत कबीर अकादमी के विभिन्न भवनों का लोकार्पण ।
-महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर झांसी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ।
– ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान में महाराष्ट्र एवं गुजरात से सांस्कृतिक आदान-प्रदान ।
– ‘श्री गौतम बुद्ध चरित्र ग्रंथ’ व जैन तीर्थंकरों पर पुस्तिकाओं का प्रकाशन ।
-मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में 385 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पर्यटन स्थल का विकास ।
-उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद, श्री विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद, श्री चित्रकूट धाम तीर्थ एवं नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन ।
-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम निर्माण, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, अयोध्या दीपोत्सव, ब्रज रंगोत्सव, काशी की देव दीपावली, नैमिष तीर्थ, शुक्र तीर्थ पुनरुद्धार, मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा 100 साल बाद वापस प्रतिष्ठापित होना, सोरों-सूकर क्षेत्र विकास आदि अद्भुत कार्य ।
-रामायण परिपथ, बौद्ध परिपथ, आध्यात्मिक परिपथ, शक्तिपीठ परिपथ, कृष्ण / ब्रज परिपथ,
बुंदेलखंड परिपथ, महाभारत परिपथ, सूफी परिपथ, क्राफ्ट परिपथ, स्वतंत्रता संग्राम परिपथ, जैन परिपथ एवं वाइल्ड लाइफ एंड इको टूरिज्म परिपथ का विकास ।
-प्रयागराज, मथुरा, गोरखपुर एवं वाराणसी जिले में भजन संध्या स्थल निर्माणाधीन ।
-श्री अयोध्या धाम में सुग्रीव किला पथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ का निर्माण गतिमान ।
-श्रृंगवेरपुर में निषादराज गुह्य पर्यटन स्थल व बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का निर्माण ।
-मथुरा के बरसाना और प्रयागराज में झंसी से त्रिवेणी पुष्प तक रोप-वे का निर्माण प्रगति पर ।
वन एवं पर्यावरण
-131 करोड़ पौधे रोपित। वनावरण तथा पौधरोपण में 91 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि ।
-जनपद अमेठी में वीरभाले सुल्तानी शौर्य वनस्थली के रूप में इको पर्यटन स्थल विकसित ।
-यूपी. में बाघों की संख्या 118 से बढ़कर 173 हुई ।
-प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में अमृत वन की स्थापना ।
-एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मनरेगा एवं अन्य कार्यक्रमों में 25805 हेक्टेयर. क्षेत्रफल में फलोद्यान, पुष्प, शाकभाजी एवं मसाला क्षेत्र कार्यक्रम संचालित ।
-कौशाम्बी में ‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स’, चंदौली में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स’ बनेगा ।
-सहारनपुर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स तथा वेजीटेबल्स, लखनऊ में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्नामेंटल प्लांट्स का निर्माण कार्य प्रगति पर।
-मनेरगा के अन्तर्गत सभी जनपदों में 02 हाइटेक नर्सरी प्रक्रियाधीन ।
-हापुड़ और कुशीनगर में आलू के लिए 02 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस निर्माणाधीन ।
स्वदेशी को प्रोत्साहन
-मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना में 610 इकाइयों की स्थापना तथा 3889 व्यक्तियों को रोजगार ।
-मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में अब तक 4930 इकाइयां स्थापित । 90506 लोगों को रोजगार ।
-ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन पर 83 एवं फ्लिपकार्ट पर 10 उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध ।
-सौर ऊर्जा आधारित चरखों के संचालन को मान्यता प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य ।
-4677 लाभार्थियों को सोलर चरखा वितरित। 8464 लोगों को रोजगार ।