बेसिक शिक्षा

  • स्कूल चलो अभियान में 1.92 करोड़ छात्र-छात्राओं का नामांकन ।

  • कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों को को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मोजे एवं स्कूल बैग, स्टेशनरी उपलब्ध कराने हेतु प्रति छात्र रु. 1200 ऑनलाइन हस्तान्तरित ।

  • समर्थ तकनीकी प्रणाली से 2.96.359 दिव्यांग बच्चों का ऑनलाइन चिह्नांकन एवं नामांकन ।

  • ऑपरेशन कायाकल्प में 92 प्रतिशत प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं ।

  • निपुण भारत मिशन में एक वर्षीय बाल वाटिका (05 से 06 आयु वर्ग के बच्चों) हेतु शिक्षण सामग्री तथा गतिविधि आधारित शिक्षक प्रशिक्षक मॉड्यूल का विकास ।

 

   माध्यमिक शिक्षा

  • असेवित क्षेत्रों में 39 नवीन हाईस्कूल और 14 नवीन इण्टर कालेजों का निर्माण ।

  • 280 नवीन राजकीय इंटर कालेज एवं हाईस्कूल का संचालन। 41 नये इंटर कॉलेज, 215 राजकीय हाईस्कूल व 77 बालिका छात्रावासों के भवन निर्मित 60 नये इंटर कॉलेजों की स्वीकृति ।

  • राज्यस्तरीय कन्ट्रोल एवं निगरानी सेन्टर में वॉयस रिकार्डिंग के साथ यूपी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी ।

  • यूपी बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की शुचिता हेतु क्यू. आर. कोड व लोगो लगाया गया ।

  • स्कूल मैपिंग के लिए पहुंच’ करियर काउन्सिलिंग के लिए ‘पंख’. ई-लाइब्रेरी के लिए प्रज्ञान’, अनुश्रवण के लिए परख कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘प्रवीण’, विद्यालयों के लिए ‘पहचान’ एवं संसाधन मैपिंग के लिए प्रोजेक्ट अलंकार पोर्टल का विकास ।

  • वंचित समूह की छात्राओं के लिए 77 बालिका छात्रावासों का संचालन ।

  • राज्य अध्यापक पुरस्कार’ व ‘मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु नवीन मानक विकसित ।

   उच्च शिक्षा

  • 15 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु आशय पत्र निर्गत, 07 अन्य को जल्द आशय पत्र ।

  • 119 राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग पार्क विकसित ।

  • 3 नये राजकीय वि.वि. स्थापित, 78 नये राजकीय महाविद्यालयों का निर्माण गतिमान ।

  • 87 राजकीय महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था ।

  • शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु 27 वि.वि. द्वारा राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ 111 अनुबंध ।

  • 111 राजकीय महाविद्यालय में वैज्ञानिक एवं तकनीकी पुस्तकों की उपलब्धता ।

  • लखनऊ वि. वि., गोरखपुर वि. वि., एवं मेरठ वि. वि. को NAAC मूल्यांकन में A++ रैंक ।

  • उच्च शिक्षा संस्थानों में निवेश हेतु 74 निवेशकों द्वारा कुल रु.01 लाख 59 हजार 027 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित, जिससे 06.84 लाख रोज़गार का सृजन होगा ।

  • 172 राजकीय महाविद्यालयों में मेजर ध्यानचंद मिशन में खेलकूद इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास ।

  • संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मुफ्त ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण की व्यवस्था ।

  • पहल यूपी के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख 18 Actionable Points का क्रियान्वयन ।

  • 1000 महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुख, बाजारोन्मुख पाठ्यक्रमों तथा इंटर्नशिप का संचालन ।

  प्राविधिक शिक्षा

  • डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के वास्तुकला एवं योजना संकाय में नये ।

  • डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के वास्तुकला एवं योजना संकाय में नये कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जियो इन्फॉरमेटिक्स को मंजूरी ।

  • प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं ए. के. टी. यू. के संस्थानों में 15 इनक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना ।

  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को NAAC मूल्यांकन में ए ग्रेड ।

  • राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में न्यू एज कोर्स डाटा साइंस एवं मशीन लर्निंग, इण्टरनेट ऑफ विंग्स, साइबर सिक्योरिटी एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण संचालित ।

  • 89 पॉलीटेक्निक में लैग्वेज लैब व राजकीय पॉलीटेक्निक में 43 नवीन स्मार्ट क्लास रूम स्थापित ।

  खेल के साथ-साथ रोज़गार

  • उत्तर प्रदेश नयी खेल नीति-2023 को मंजूरी राज्य खेल प्राधिकरण की होगी स्थापना ।

  • अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों की राजपत्रित पदों पर नियुक्ति ।

  • एक जिला एक खेल योजना में ‘खेलो इण्डिया सेंटर स्थापित 64 जनपदों में प्रशिक्षण संचालित ।

  • 1000 मंगल दल गठित। 132 खेल मैदान व 100 जिम तथा ग्रामीण स्तर पर 82 स्टेडियम स्थापित ।

  • वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के विकास हेतु रु. 315 करोड़ स्वीकृत ।