• रु.50.73 लाख से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था ने (एम्स) गोरखपुर गेट नं. 2 शेड एवं मरीजों के बैठने के लिए स्टील कुर्सी का निर्माण शेड निर्माण ।
  • रु. 12.85 लाख से विकास खण्ड खोराबार जंगल अयोध्या प्रसाद मुख्य मार्ग सेसेमरी मार्ग पर हरिश्चन्द्र के मकान से जयराम यादव के मकान तक सी.सी. रोड का निर्माण साइन बोर्ड एक अदद।
  • रु. 8.81 लाख से विकास खण्ड खोराबार ग्राम सभा कजाकपुर टोला कैलाशपुरी में गणपति मैरेज हाल के आगे से महेश यादव के आवास एवं रमेश मिश्रा के आवास तक सी.सी. रोड एवं नाली का निर्माण।
  • रु. 4.95 लाख से सिविल लाइन प्रथम में गोलघर (पेट्रोल पम्प) के बगल से लारी प्लाजा तक सी.सी. रोड का निर्माण।
  • रु. 11.72 लाख से विकास खण्ड खोराबार ग्राम सभा-पथरा में रानीबाग पथरा सम्पर्क मार्ग से मनीष सिंह के आवास तक सी.सी. रोड एवं नाली का निर्माण।
  • रु. 11.63 लाख से वार्ड नं. 16 मो. रामनगर में राविंस बेकर्स के आवास से जयसिंह के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण।
  • रु. 8.38 लाख से वार्ड नं. 70 मो. शास्त्रीनगर में गौरी शंकर के आवास से हरीराम चौधरी के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण।
  • रु. 10.36 लाख से विकास खण्ड खोराबार ग्राम सभा रामपुर में पारस के आवास से सोनू में मिश्रा के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु.10.11 लाख से वार्ड न. 03 मो. कौशलपुरी में शिवपुर महादेव झारखण्डी में सुनील सिंह के आवास से बजरंगी के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण।
  • रु.1.95 लाख से वार्ड नं. 54 मुहल्ला भेडियागढ़ में एस.के. वर्मा के आवास से मुरलीधर पाण्डेय के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण।
  • रु. 10.61 लाख से वार्ड नं. 70 जंगल नकहा नं. 01 में श्री सुरेश श्रीवास्तव के मकान से अमित श्रीवास्तव के मकान तक सी.सी. रोड का निर्माण।
  • रु. 14.45 लाख से वार्ड नं. 18 जंगल तुलसीराम में बहादुर दूबे के आवास से स्व. कृपा शंकर के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण।
  • रु. 12.06 लाख से वार्ड नं. 14 झरना टोला गायत्री नगर में पारसनाथ शर्मा के आवास से दीनानाथ खरवार तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु. 8.44 लाख से वार्ड नं. 29 लोहिया नगर मु शिवनगर में सत्येन्द्र पाण्डेय के आवास से दिनेश शुक्ला के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु. 9.47 लाख से विवेकपुरम जितेंन्द्र तिवारी के आवास से सन्तोष शुक्ला के आवास तक सी. सी. रोड का निर्माण ।
  • रु. 19.70 लाख से मु. मोगलहा में राहुल नर्सिंगहोम के बगल पश्चिम तरफ से उमाशंकर के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु. 24.86 लाख से नकहा नं. 2 बिचउपर में श्री देवेन्द्र भूषण निषाद सहित कई लोगों के प्लाट के ऊपर जा रहे 33केवीए की लाइन के विस्थापना का कार्य ।
  • रु. 40.62 लाख से गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखपुर में आरओ प्लांट की आपूर्ति एवं स्थापना तथा रेनवाटर हार्वेस्टिंग कार्य ।
  • रु. 14.26 लाख से जिला अस्पताल गोरखपुर में आरओ प्लान्ट सहित वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण ।
  • रु. 28.53 लाख से बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज परिसर गोरखपुर में आर.ओ. प्लान्ट सहित वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण ।
  • रु. 14.26 लाख से विन्ध्यवासिनी पार्क के समीप गोरखपुर में आर.ओ. प्लान्ट सहित वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण ।
  • रु. 14.26 लाख से झारखण्डी मन्दिर के समीप गोरखपुर में आर.ओ. प्लान्ट सहित वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण ।
  • रु. 14.26 लाख से जिला अस्पताल महिला गोरखपुर में आर.ओ. प्लान्ट सहित वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण ।
  • रु. 42.79 लाख से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर में आर.ओ. प्लान्ट सहित वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण ।
  • रु. 3.16 लाख से मोहल्ला चकसा हुसैन हड़वा फाटक गोरखपुर में विद्युतीकरण कार्य पीपीसी पोल 12 अदद व साइन बोर्ड एक अदद ।
  • रु. 14.17 लाख से आरोग्य नगर कालोनी बशारतपुर में श्री राजकिशोर के मकान के पास ट्रान्सफार्मर से लेकर श्री राजेश पाण्डेय के मकान तक सी.सी. रोड एवं नाली का निर्माण ।
  • रु. 1.94 लाख से नगर निगम गोरखपुर न्यू कॉलोनी कूड़ाघाट में श्री शिवाजी पाण्डेय के घर से मृदाल मिश्रा के घर तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु. 2.82 लाख से विकास खण्ड-खोराबार ग्राम कोनी में अनिल पाण्डेय के आवास से मुख्य सड़क पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोनी तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु. 12.82 लाख से गोरखपुर शहर शिवपुर मुख्य मार्ग से उपमार्ग पर सन्त प्रसाद के मकान से सुनील पाण्डेय के मकान से होते हुए हेमन्त त्रिपाठी के मकान तक सी.सी. रोड एवं नाली का निर्माण ।
  • रु. 10.4 लाख से वार्ड नं. 60 चिलमापुर में रमेश मिश्रा के आवास से वंश गोपाल के घर होते हुए विपुल जायसवाल के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु. 13.25 लाख से वार्ड नं. 50 मु0 विस्तारनगर (सुदामा पार्क) में अनिल शर्मा के आवास से अनूप पाण्डेय के आवास से होते हुए हरिनाथ चौधरी के आवास तक सी.सी. रोड का निर्माण ।
  • रु 11.57 लाख से वार्ड न. 37 शक्तिनगर में मेडिकल कॉलेज रोड मुख्य मार्ग से एस. एन. सिंह के आवास तक सी सी रोड का निर्माण।
  • रु 9.13 लाख से नगर निगम वार्ड न. 18 बिछिया मे इण्टरलाकिंग रोड से मनन सिंह के घर के पीछे तक से सी रोड का निर्माण ।
  • रु 23.47 लाख से गोरखपुर शहर क्षेत्र कजाकपुर मे विन्द्रावती रामेश्वर के घर से लोहिया स्कूल तक आर सी सी कवर सहित नाली का निर्माण ।
  • रु. 7.538 लाख से गोरखपुर शहर क्षेत्र मिर्जापुर झुंगिया बाजार में मोहन पकौड़े वाले के घर से वर्नवाल जी के मकान तक सी. सी. रोड एवं नाली का निर्माण ।
  • रु. 7.88 लाख से गोरखपुर शहर वार्ड नं. 37 कजाक पुर में राम आशीष के घर से शंकर जी के मंदिर तक 90 मी. आर सी सी कवर एवं सी सी रोड का निर्माण ।
  • रु. 2.37 लाख से विकास खण्ड खजनी, खुटहना महिलवार मार्ग शान्ती देवी प्रधान के घर के पहले से गामा सिंह का ईंट भट्ठा होते हुए बरपार पिच सड़क तक सी.सी. रोड का नवनिर्माण कार्य ।
  • रु. 2.935 लाख से विकास खण्ड खजनी, नौसड़ खजनी पिच मार्ग से ग्राम पंचायत मंझरियां शहीद स्मारक होते हुए संगम सिंह के घर से आगे मोतनारी नाला छताई सिवान महुआडाड़ सी.सी. रोड पिच सड़क चौड़ीकरण सी.सी. रोड एवं पिच सड़क निर्माण कार्य ।
  • रु. 2.85 लाख से विकास खण्ड भटहट, पिपराइच से बरगदही जाने वाली पिच मार्ग से सोहसा, मुडीला होते हुए पैशरमापुर तक पिच का नव निर्माण कार्य ।
  • रु. 2.235 लाख से विकास खण्ड खजनी, ग्राम चेचौली से सजनापार ठेगहा होते हुए प्राथमिक विद्यालय देवड़ार तुला से आगे पिच सड़क तक पिच रोड एवं सी.सी. रोड का नवनिर्माण कार्य ।
  • रु. 1.8 लाख से इन्द्रप्रस्थ कालोनी में मुख्य सड़क से डॉ० आशीष गोयल के घर तक सी. सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य ।
  • रु. 2.05 लाख से ग्राम खोराबार में पिच रोड से रामदरस व माधो पाण्डेय के मकान होते हुए संस्कार स्कूल वाले रोड व जज साहब के घर से होते हुए संस्कार स्कूल तक सी.सी. सडक व आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य ।
  • रु. 2.785 लाख से वार्ड सं0 70 में मोती लान के बगल से कोइलहवा गांव होते हुये स्पोर्ट्स कॉलेज को जोड़ते हुये आन्तरिक गलियों में आर.सी.सी. नाली व सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य ।
  • रु. 1.85 लाख से ग्रा0 जंगल सिकरी में देवरिया बाई पास से रमेश राय, बृजभान, सरोज के मकान से होते हुये भगवान सिंह के मकान के आगे तक सी.सी. रोड एवं आर. सी. सी. नाली का निर्माण कार्य ।
  • रु. 1.47 लाख से वार्ड सं0 65 महुईसुधरपुर फुलवरिया में नागेन्द्र पासवान के मकान से नवल्स स्कूल होते हुये विभिन्न गलियों एवं आधा राम गुप्ता के मकान तक तक आर.सी.सी. नाली व सी.सी. सड़क निर्माण कार्य ।
  • रु. 1.83 लाख से हरसेवकपुर न. 2 शताब्दीपुरम में सुनयना यादव के मकान से विजय श्री व देवेन्द्र ओझा के मकान होते हुये नागेश्वर मन्दिर तक सी. सी. सड़क व नाली का कार्य ।
  • रु. 1.61 लाख से वार्ड हरसेवकपुर न. 2 मे टोला जंगल लक्ष्मीपुर में विभिन्न सडकों में सी. सी. सडक व नाली का कार्य ।
  • रु. 1.39 लाख से वार्ड हरसेवकपुर न. 2 मे ग्राम लक्ष्मीपुर में खजांची गुप्ता के घर से रामेश्वर इंजीo वर्क्स, वीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, महेशजी, पवन तिवारी के घर होते हुये रंजन उपाध्याय के घर तक आर.सी.सी. नाली व सड़क निर्माण कार्य ।
  • रु. 1.67 लाख से हरसेवकपुर न. 2 शताब्दीपुरम में (निकट फातिमा हास्पिटल के उत्तर) में विभिन्न सडकों व आर० सी. सी. नाली का कार्य ।
  • रु. 1.835 लाख से पादरी बाजार में ईस्टनपुर चौराहे सेन्ट मेरीस इन्टर कालेज होते हुये पप्पू कटरा, एस० जी० चौहान काम्पलेक्स तक सी. सी. सडक व नाली का कार्य ।
  • रु. 2.2 लाख से परम्परा लॉन से बडगो (मौलवी तक) तक नव निर्मित नाला एवं सी.सी. रोड व दोनों तरफ सी.सी. / इ०ला० टाइल्स द्वारा चौड़ीकरण का कार्य ।
  • रु. 1.22 लाख से ग्राम सिक्टौर करमहिया मार्ग के अजय सिंह के मकान से सूबेदार चन्द के प्लाट तक व देवरिया बाई पास करमहिया के आगे से प्राथमिक विद्यालय करमहिया के आगे तक आर.सी.सी. नाली व सी.सी. सड़क निर्माण कार्य ।
  • रु. 1.05 लाख से ग्राम जंगल सिकरी में सुन्दरम मैरेज हाल से गणपति गैस गोदाम होते हुए बढ़ई टोला के आगे तक निभिन्न गलियों में सी.सी. सड़क व आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य ।
  • रु. 1.005 लाख से गायघाट खुर्द में दुर्गा मन्दिर से बायें गायघाट खुर्द चौराहा से बायें कृष्णा सिंह के मकान से पंकज सिंह, अरु ण निषाद मिथलेश सिंह के घर होते हुए गोपाल मिश्रा तथा वर्मा जी के मकान तक सी.सी. सडक व आर. सी. सी. नाली का निर्माण कार्य ।